अंतरराष्ट्रीय साक्षारता दिवस: 8 सितंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय साक्षारता दिवस मानाया जा रहा हैं, आइए जानें इस वर्ष क्या है थीम |

अंतरराष्ट्रीय साक्षारता दिवस: हर साल 8 सितंबर को मानाया जाता हैं, हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय साक्षारता दिवस (International Literacy Day) मानाया जा रहा हैं,इस दिन को मानानें का महत्व और इस साल की थीम के बारे में जानते हैं |

अंतरराष्ट्रीय साक्षारता दिवस: साक्षरता ही सबसे महत्वपर्ण हैं किसी भी देश के विकास और खुशहाली के लिए देश के हर देशवासी का साक्षर होना देश की उन्नति में बहुत बड़ा सहयोग हैं, इसलिए हर साल 8 सितंबर अंतरराष्ट्रीय साक्षारता दिवस मानाया जाता हैं ताकि लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया जाए,अन्य देशों की तरह भारत में भी साक्षरता के प्रति कई प्रयास किए जा रहे हैं। सर्व शिक्षा अभियान जैसे कई सारे अभियान चलाए गए हैं जिससे कोई भी बच्चा या बड़ा पढाई से वंचित रहे | ऐसे में अंतर्राष्ट्रिय साक्षरता दिवस क्यों मनाया जाता है आइए जानते हैं इस बारें में ।

हर देश का भविष्य उस देश के लोगों की शिक्षा ग्रहण पर निर्भर करता हैं,जिस देश में जितने लोग शिक्षित हैं उतना ही देश उन्नत होगा, देश की साक्षरता जितनी अधिक होती हैं उस देश का भविष्य और परिवेश उतना ही बेहतर होगा। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का उद्देश्य दुनियाभर की आबादी को साक्षर बनाने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करना है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है कि दुनियाभर में ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षा ग्रहण करें, कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे |

कब से मनाया जा रहा हैं और क्यों मनाया जाता हैं

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की 1965 से  ईरान के तेहरान में आयोजित निरक्षरता उन्मूलन पर शिक्षा मंत्रियों के विश्व सम्मेलन से जुड़ी हैं। इस सम्मेलन ने वैश्विक स्तर पर साक्षरता को बढ़ावा देने के विचार किया गया था, यूनेस्को ने 1966 में अपने 14वें आम सम्मेलन के दौरान आधिकारिक तौर पर 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में घोषित किया।तब से हर साल अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जा रहा हैं |

8 सितंबर, 1967 को, दुनिया ने पहली बार इस खास दिन को मनाया, जिसने एक महत्वपूर्ण वैश्विक पालन की शुरुआत की। तब से लेकर अब तक हर साल नीति निर्माताओं, चिकित्सकों और जनता को अधिक साक्षर, न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और टिकाऊ समाज बनाने के लिए साक्षरता के महत्व की याद दिलाने के लिए हर साल 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की थीम 2024

8 सितंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना: आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता”  विषय के तहत किया जाएगा। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की थीम “Promoting multilingual education: Literacy for mutual understanding and peace” तय की गई है। वैश्विक उत्सव 9 और 10 सितंबर 2024 को कैमरून के याउंडे में आयोजित किया जाएगा।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *