विश्व डाक दिवस हर साल 9 अक्टूबर को मनाया जाता हैं इस साल जानि 2024 को भी डाक दिवस मनाया जा रहा हैं डाक दिवस मनाने का उदेश्य हैं लोगों में डाक के लिए सम्मान दिलाना सबसे पहले हमारे पास सिर्फ एक डाक ही साधन होता था जिस से एक से दुसरे स्थान तक अपनी बात और चीजों को पंहुचा सके, अज डाक की जगह काफी हद तक मोबाइल ने ले ली हैं परन्तु आज भी बहुत सी जगहों पर डाक का ही इस्तेमाल किया जाता हैं| को
डाक संचार का एक बहुत अच्छा और बहुत पुराना साधन हैं,आने वाले दशकों और सदियों तक सभी लोगों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।