6सितंबर, हरतालिका तीज पर शिव पार्वती जी की पूजा करती विवाहिक और अविवाहिक महिलाएं आए जाने इसके बारें में |

शिव जी

6सितंबर, हरतालिका तीज शिव पार्वती की पूजा इस साल को शुक्ल योग और हस्त नक्षत्र के साथ तीज मनाई जा रही है।इस दिन शिव पार्वती जी की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को तीज मनाई जाती है। हिन्दू धर्म में साल में तीन बार तीज मनाई जाती हैं, जिसमें सबसे खास इस तीज को माना गया है।

हरतालिका तीज
Credits: Peakpx : हरतालिका तीज

तीज के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और तरक्की के लिए निर्जला उपवास करती है, जिसका पारण अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में किया जाता है। भारत में मुख्य रूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ये व्रत रखा जाता है। इस दिन तीज पर व्रत रखने वाली महिलाएं शिव परिवार की विधि विधान से पूजा करती हैं, जिससे सौभाग्यवती भव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दौरान अविवाहित लड़कियां भी इस दिन मनचाहे वर की कामना के लिए ये उपवास रखती हैं।

हरतालिका तीज त्योहार है मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया।
तीज की हार्दिक शुभकामनाए

हरतालिका तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है…
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

मां पार्वती आप और आपके परिवार पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें।
सौभाग्यवती होने का मिले आशीर्वाद, परिवार हो खुशहाल।
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर सब हरतालिका तीज का त्योहार
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *