9 सितंबर, राहुल गाँधी की विदेश यात्रा पर बोले बीजेपी नेता |

राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी के नेता विदेश यात्रा पर हैं,बीजेपी नेता उनकी एक-एक कदम में खामियां निकालने की कोशिश कर रहे है | राहुल गांधी ने टेक्सास (अमेरिका) में नौ सितंबर को भारत के समय के अनुसार सुबह सुबह दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया

राहुल गाँधी अमेरिका के दौरे पर हैं, पहला अमेरिकी दौरा है राहुल गाँधी का  नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद, राहुल ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाक़ात की और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के एक कार्यक्रम में अपनी बातें रखीं,इस दौरान राहुल गांधी बीजेपी और आरएसएस पर हमलावर रहे,राहुल गांधी ने कहा, ”चुनाव के नतीजे आने के कुछ मिनट के अंदर ही लोगों के मन से बीजेपी और भारत के प्रधानमंत्री मोदी का डर समाप्त हो गया |

तीन दिवसीय दौरे पर राहुल गाँधी का

राहुल गांधी अमेरिका में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। टेक्सास यूनिवर्सिटी में उन्होंने अपनी राय रखी। उन्होंने लगातार भारत और पश्चिमी देशों में बढ़ती बेरोजगारी की बात की।उन्होंने एक अन्य कार्यक्रम में RSS को पर हमला कसते हुए बोला अब मोदी का डर समाप्त हो गया |

उन्होंने कहा, ‘RSS का मानना है कि भारत एक विचार है। हमारा मानना है कि भारत बहुत सारे विचारों से मिलकर बना है। हमारा मानना है कि हर किसी को सपने देखने की इजाजत मिले, बिना किसी की परवाह के। बिना उसका धर्म, रंग देखे बिना मौके मिलें। चुनाव में भारत के लाखों लोगों को साफ तौर से पता चला कि प्रधानमंत्री संविधान पर हमला कर रहे थे। मैं जो बाते कर रहा हूं वह संविधान में है। राज्यों का संघ, भाषा का सम्मान, धर्म का सम्मान।’

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *