Bajaj Housing Finance IPO: 12 सितंबर 2024 भारत का पहला ₹6,560 करोड़ का इश्यू है |

Bajaj Housing Finance IPO: 12 सितंबर 2024, गुरुवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स सफल आईपीओ बीडर्स को अलॉट किए जाने की संभावना है, यह भारत का पहला ₹6,560 करोड़ का इश्यू है, जिसे रिकॉर्ड ₹4 लाख करोड़ से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला है, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के लिए रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन इंस्टीट्यूशनल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की मजबूत मांग के चलते आया है, इससे पहले, कोल इंडिया लिमिटेड (2008) और मुंद्रा पोर्ट (2007) के आईपीओ ने सब्सक्रिप्शन के मामले में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का आंकड़ा पार किया था |

Bajaj Housing Finance IPO के बोली लगाने के आखिरी दिन यानि कि 11 सितंबर को 63.61 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया, CNBC आवाज़ के अनुसार इस दिन शाम 7 बजे तक बीएसई और एनएसई दोनों पर 72.75 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4,628 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए निर्धारित हिस्सा 41.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के कोटे को 209 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला. इसके अलावा रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) के कोटे को 7 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है|

आईपीओ के लिए बोली लगाने वाले लोग रजिस्ट्रार की ऑफिसियल वेबसाइट या बीएसई पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं |

Credits : Pinterest :Bajaj Housing Finance IPO

KFin Technologies पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO का अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें
स्टेप 1 : इस URL (https://evault.kfintech.com/ipostatus/) पर रजिस्ट्रार का डायरेक्ट लिंक ओपन करें |

स्टेप 2 : ड्रॉपडाउन मेन्यू से कंपनी को सेलेक्ट करें |

स्टेप 3 : आप पैन, एप्लीकेशन नंबर या डीपी क्लाइंट आईडी जैसी डिटेल्स भरकर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं |

स्टेप 4 : सबमिट बटन दबाएं |

स्टेप 5 : अलॉटमेंट स्टेटस विंडो में शो हो जाएगा |
बीएसई पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें
स्टेप 1: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की वेबसाइट ओपन करें |

स्टेप 3: ड्रॉपडाउन मेन्यू में ‘Investor Services’ और इसके अंदर ‘Status of Issue Application’ पर क्लिक करें |

स्टेप 4: ‘Application Status Check’ पर क्लिक करें |

स्टेप 5: इश्यू प्रकार में इक्विटी चुनें |

स्टेप 6: ‘Issue Name’ सहित जरूरी जानकारी भरें |

स्टेप 7: पैन नंबर दर्ज करें और स्टेटस देखने के लिए सर्च पर क्लिक करें |


कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम
ग्रे मार्केट एक्टिविटीज पर नजर रखने वाले कुछ प्लेटफार्मों के अनुसार, बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज अलॉटमेंट के दिन नॉन-लिस्टेड मार्केट में लगभग 72 रुपए तक बढ़ गया है, जो कंपनी के शेयरों की मजबूत मांग के कारण 100 फीसदी से ज्यादा का प्रीमियम दर्शाता है |

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 12 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे, नए इश्यू से प्राप्त फंड्स का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को मजबूत करने के लिए किया जाएगा, ताकि भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा किया जा सके, आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और इसकी पैरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस की तरफ से 3,000 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था |

यह शेयर बिक्री रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियम को पूरा करने के लिए की गई थी, जिसके अनुसार अपर लेयर की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होना अनिवार्य है |

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *