Ahoi Ashtami Vrat 2024: अहोई अष्टमी का व्रत इस साल 2024 को 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा, गुरुवार को हैं यह व्रत इस व्रत संतान में लिए किया जाता हैं, इस व्रत को करने से संतान को तरक्की और दीर्घायु की प्राप्ति होती है। इस व्रत को निर्जला रखने का विधान है और व्रत का पारण तारों को अर्घ्य देकर किया जाता है। हिंदू धर्म में इस व्रत की बहुत मान्यता है l
अहोई व्रत वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष पर की अष्टमी तिथि पर अहोई अष्टमी का व्रत किया जाता है।इस साल 24 अक्टूबर को यह व्रत किया जाएगा, अहोई अष्टमी पर कथा का पाठ करना बेहद जरूरी माना जाता है। ऐसे में सबसे पहले समस्त शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करें। इसके बाद अहोई अष्टमी की कथा सुनें। इस दौरान सात प्रकार के अनाज को आपकी हथेली पर रखें। कथा पूरी होने के बाद इसे गाय को खिला दें।
Ahoi Ashtami अहोई अष्टमी का व्रत बच्चों के लिए किया जाता हैं इस व्रत को निर्जला किया जाता हैं,धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अहोई अष्टमी के दिन मिट्टी से जुड़ा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जैसे बगीचे आदि का काम नहीं करना चाहिए। साथ ही इस दिन नुकीली चीजों के इस्तेमाल जैसे सुई आदि का काम करने से भी बचना चाहिए।
अहोई अष्टमी के व्रत के दिन किसी बड़े का अपमान न करें और न ही लड़ाई-झगड़ा करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि तारों को अर्घ्य देते समय स्टील से बने लोटे का ही इस्तेमाल करें, न कि तांबे से बने लोटे का। इन सभी कार्यों को करने से आपका व्रत खंडित हो सकता है। अहोई माता खुश होकर बच्चों की लंबी उमर और उन्नति का आशीर्वाद देती हैं l