iPhone 16 Launch से पहले आया iPhone15 की कीमतों में भारी गिरावट, आईए जानें कीमत के बारे में |

iPhone15
iPhone15

iPhone15: iPhone 16 Launch का सबको इंतजार था और साथ में सबको ये भी इंतजार था की iPhone 15 की कीमतों में कितनी गिरावट होगी, iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमतों में 9,700 रुपये की कटौती हुई हैं, हर साल की तरह जब नई आईफोन सीरीज लॉन्च होती है पुराने आईफोन मॉडल्स की कीमतों में कटौती कर दी जाती है, इस बार iPhone 16 Series लॉन्च होते ही Apple ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमतों में कटौती कर दी है, जो भी इस इन्जार में थे उनके लिए यह खुशखबरी हैं, अच्छा अवसर हैं अपना पसंदीदा फ़ोन खरीदने का |

iPhone16 सीरीज अगर बजट से बाहर हैं तो कोई बात नहीं आप iPhone15 और आईफोन 15 plus ले सकते हैं, चलिए देखते हैं नई सीरीज लॉन्च होते ही पिछले साल आए इन दोनों ही मॉडल्स की कीमतों में कितनी गिरावट आई हैं |

iPhone 15 की कीमत भारत में

128 जीबी वेरिएंट को 79,600 रुपये के बजाय 69,900 रुपये

 256 जीबी वेरिएंट को 89,600 रुपये के बजाय 79,900 रुपये

512GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,06,600 रुपये के बजाय 99,900 रुपये

iPhone 15 की कीमत 9 हजार 700 रुपये तक कम कर दी गई है|

iPhone15 प्लस की कीमत भारत में

128GB वेरिएंट 89,600 रुपये के बजाय 79,900 रुपये

256GB वेरिएंट 99,600 रुपये के बजाय 89,900 रुपये

512GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,19,600 रुपये के बजाय 1,09,900 रुपये

iPhone15 प्लस को 9700 रुपये सस्ते में मिलेगा |

iPhone 16 की कीमत भारत में

128GB वेरिएंट 79,900 रुपये

 256GB वेरिएंट 89,900 रुपये

512GB वेरिएंट 1,09,900 रुपये

Credits: MobileZon

कंपनी ने आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की कीमतों में कटौती कर दी है,अगर आप इन दोनों ही मॉडल्स को और भी ज्यादा सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फेस्टिव सीजन सेल का इंतजार करना होगा. हर साल दिवाली के आसपास आने वाली Flipkart और Amazon Sale में थर्ड-पार्टी रिटेलर्स सेल्स को बूस्ट करने के लिए शानदार ऑफर्स और बढ़िया डिस्काउंट ऑफर करते हैं.

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *