World Suicide Prevention Day: 10 सितंबर विश्व आत्महत्या रोकथान दिवस, क्यों मनाया जाता हैं ये दिन आइए जानें |

World Suicide Prevention Day
world-suicide-prevention-day

World Suicide Prevention Day : हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस,आत्महत्या आज के समय पर बहुत चिंता का विषय बनता जा रहा हैं, यह समस्या एक देश की नहीं अपितु साडी दुनिया की हैं, दुनियाभर में लाखो लोग हर साल आत्महत्या से अपने जीवन का अंत कर लेते हैं |

आत्महत्या :पूरे विश्व में आत्महत्या एक गंभीर समस्या हैं,विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) के रूप में मनाया जाता है। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाने का उदेश्य हैं, तेजी से बढ़ती हुई आत्महत्या पर रोक लगाई जा सके |

आत्महत्या कितनी बड़ी समस्या हैं इसका अंदाजा राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) 2024 के आंकड़ों के आधार पर लगाया जा सकता हैं कि कुल आत्महत्याओं की संख्या में जहां सालाना 2% की वृद्धि हुई है, वहीं छात्र आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी की दर 4% से अधिक है। भारत में छात्येरों की आत्महत्या की दर में बढ़ोतरी आ रही हैं और यह विषय सबसे बड़ी समस्या हैं किसी भी देश के लिए की देश का नोजवान अपने जीवन को समाप्त कर रहे हैं|

आत्महत्या पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, आत्महत्या के विचार आना गंभीर भी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का संकेतक है। जब कोई व्यक्ति लंबे समय तक से तनाव-अवसाद में जी रहा है, समय रहते इस समस्या का समाधान किया नही जाए तो परिस्थिति जीवन ख़तम करने तक पहुँच हैं इंसान सोचने समझने की शक्ति खो देता हैं और गलत कदम उठा लेता हैं |

आत्महत्या पर रोकथाम के लिए क्या क्या किया जा सकता हैं

डॉ सत्यकांत कहते हैं, छात्रों के अलावा पारिवारिक कलह, आर्थिक तंगी भी आत्महत्या की एक वजह रही है। आत्महत्याओं को रोकने के लिए अपने आसपास के लोगों के व्यवहार पर गंभीरता से ध्यान दें। इनमें अगर किसी तरह का नकारात्मक बदलाव दिखता है तो सावधान हो जाएं। उस व्यक्ति से बात करें। कभी-कभी सबसे अच्छा यही होता है कि आप ऐसे लोगों के साथ बस मौजूद रहें। उस व्यक्ति के लिए यह जानना कि कोई उसकी परवाह करता है और उसके साथ है, यह भी मन को शक्ति देता है और आत्महत्या के विचारों की तीव्रता को कम कर सकता है।

World Suicide Prevention Day 2024 की थीम

हर साल ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ (World Suicide Prevention Day 2024 Theme) हर बार अलग अलग थीम के साथ मनाया जाता है,क्योंकि ऐसे में इस साल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ के लिए थीम रखी गई है, ‘चेंजिंग द नैरेटिव ऑन सुसाइड’ (Changing the Narrative on Suicide)। पिछले साल जानि 2023 में इस दिवस को ‘क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन’ (Creating Hope Through Action) के थीम के साथ सेलिब्रेट किया गया था। इस दिन को मनाने का कारण हैं लोगों को इस बारे में जागरूक करना जीवन अमूल्य हैं, जिसे समस्याओं के कारण ख़तम नहीं करना हैं, जीवन संघर्ष का नाम हैं |



By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *